सभी मित्रों को जय माता दी... नव सम्वत सबके लिए मंगलमय हो । 🌷🌷🌷🌷🌷🙏🙏
श्वास श्वास मेरी करे, तेरे जय जय कार।
तेरी गाए वंदना , मन का बजे सितार ।।
शंकर करते ध्यान हैं , ब्रह्मा जपते नाम ।
नारायण भजते तुम्हें, मैया आठों याम ।।
शैलसुता माँ अम्बिके ,करुणा का अवतार
असुर देख भयभीत है, रक्त सनी तलवार।।
माँ के लाखों रूप हैं, माँ के लाखों रंग
रण चण्डी बनकर लड़ी, देख सभी हैं दंग ।।
दानव दल के सामने ,देव हुए लाचार।
माँ को लगे पुकारने, फिर वो बारम्बार ।।
छत्र चढ़ा कर स्वर्ण का, अकबर करे ग़ुरूर ।
ज्वाला ने ठुकरा दिया, दम्भ हुआ काफ़ूर ।।
जब तेरी तस्वीर से, करती हूँ मैं बात।
दबे हुए भी फूटते, सब मन के जज्बात।।
तुझमें दिखते राम हैं,तुझमें दिखते श्याम।।
माँ की चुनरी में मुझे , दिखते चारों धाम ।
गंगा चरण पखारती, पावन होता नीर।
पीछे भैरव चल रहे, आगे लाँगुर वीर।।
सुनीता काम्बोज
बहुत सुन्दर सृजन सखी....सादर नमन आपकी लेखनी को!
ReplyDeleteहृदय से धन्यवाद सखी ..जय माता दी
Delete