Showing posts with label दोहे. Show all posts
Showing posts with label दोहे. Show all posts

Sunday, August 8, 2021

दोहे



दोहे

रब  तो केवल एक है ,कहते सारे वेद ।
पर मानव करता रहा,आपस में मतभेद ।।

उसने ऐसे तीर से ,सीना डाला भेद ।
भर पाएँगे ना कभी, मेरे दिल के छेद ।

निकला घर से रोज ही, करने कारोबार।
खुद को  ही ठगता रहा,मुस्काकर हर बार ।।

निर्धन का, धनवान का, यहाँ बराबर मान ।
जात-पात कब जानता, ऐसा है शमशान ।।

हिस्सा अपना रोज ही ,लेती हूँ मैं नाप ।
माटी में मिल ढूँढती , खुद को अपने आप 

फूलों के कारण हुई,काँटो से तकरार।
काँटों में फँस ओढ़नी, होती  तारमतार ।।

पाती लेकर घूमता , पढ़े नहीं सन्देश।
बाहर मीठा बोलता,घर में करे कलेश।।

मर्यादा की डोर हो, हो करुणा का हार ।
दया, प्रेम  से भी करो, इस मन का शृंगार ।।

पतझर में कैसे बनूँ, मैं मिलने का गीत।
अधर लगे हैं काँपने, मनवा है भयभीत।।

अदा किया है चाव से,सबने ही किरदार ।
कोई खुशियाँ बाँटता, कोई ये अंगार ।।


मनवा बदले रोज ही, कितने ही परिधान
इन रोगों की है दवा, केवल सच्चा ज्ञान।।


चम्पा रोये केतकी, रोया बड़ा गुलाब,।
आँधी ने बिखरा दिए,आकर सारे ख्वाब।।

वर्षों बीते आज मैं, लौटा हूँ जब गाँव ।
बूढ़े पीपल की मुझे, मिली न ठंडी छाँव ।।

हर एक मुश्किल रास्ता,हो जाता आसान ।
दृढ़ निश्चय से टूटती ,राहों की चट्टान ।।


ये कुदरत का खेल है, या माली की भूल ।
बागों में कुछ मिल गए,  बिन खुशबू के फूल ।।

सुनीता काम्बोज©
                        चित्र-गूगल से साभार

Saturday, July 24, 2021

दोहे

कुछ डूबेंगे बीच में, कुछ उतरेंगे पार।
इक काग़ज़ की नाव में, बैठा है संसार।।

मरी हुई संवेदना, पत्थर दिल इन्सान।
चिपकाए फिरता रहा, होठों पर मुस्कान।।

सिर पर छल का देख लो, टिका हुआ है ताज ।
खुदगर्जी करने लगी, आज दिलों पर राज।।

मत कर, केवल बैठ कर, तू औरो की बात ।
बदलेंगे हालात ये, खुद से कर शुरुआत।।

जीवन संध्या हो गई, बदले नहीं उसूल।
अब भी खुशबू दे रहे, ये सूखे-से फूल।।

चाल-चलन बदला यहाँ, बदले रीत-रिवाज ।
खोई उस पहचान को, ढूँढ़ रहे हम आज।।

सुनीता काम्बोज©

Sunday, March 12, 2017

दोहे



दोहे 
सुनीता काम्बोज
1
आँखें होती आइना ,सब देती हैं बोल ।
मन के सारे भेद को , ये देती हैं खोल ।।
2
भाई भाई कर रहे , आपस  में तकरार ।
याद किसी को भी नही , राम भरत का प्यार ।।

3
अपने मुख से जो करे , अपना ही गुणगान ।
अंदर से है खोखला , समझो वो इंसान ।।
4
ज्ञान उसे था कम नहीं , था बेहद बलवान।
पर रावण को खा गया , उसका ही अभिमान ।।
5
नदी किनारे तोडती, आता है तूफ़ान।
नारी ,नदिया एक- सी, मर्यादा पहचान ।।
6
ढल जाएगा एक दिन ,रंग और ये रूप ।
शाम हुई छिपने लगी ,उजली उजली धूप ।।
7
माला लेकर हाथ में , कितना करलो जाप ।
काटेंगे शुभकर्म ही,तेरे सारे पाप ।।
8
घायल है माँ भारती , नींद छोड़कर जाग
नफरत की लपटें उठीं , बढ़ती जाती आग ।।
-०-

थके पंछी