Tuesday, August 14, 2018

स्वतंत्रता दिवस 2018 के अवसर पर एक गीत..जय हो




समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ


आज खून से धोकर अपने  ,सारे दाग मिटा देंगे
कश्मीरी घाटी को फिर से, फूलों से महका देंगे

इसकी बड़ी पुरातन गाथा , शायद तुमको ज्ञान नहीं
मिट जाएँगे गलत इरादे, मिटता हिन्दुस्तान नहीं
कितनी है औकात तुम्हारी,  तुमको भी बतला देंगे
आज---
वो दिन जल्दी आएगा जब, हर इक मुद्दा हल होगा
थोड़ा धीरज धर ले मनवा,उज्ज्वल सा ये कल होगा
सत्य अहिंसा प्रेम समर्पण, का फिर दीप जला देंगे
आज --
कागज की कश्ती में बैठे, सागर को ललकार रहे
कभी सामने आकर देखो , कर पीछे से वार रहे
ये झूठा अभिमान तोड़ कर , तुमको धूल चटा  देंगे
आज--
सुनीता काम्बोज

(चित्र गूगल से साभार)

1 comment:

थके पंछी